सीएमआरएस के निरीक्षण के बाद शहरवासी कर सकेंगे मेट्रो में सफर : सुशील कुमार

एनओसी मिलने के बाद आगे के रूट पर जल्द आरंभ होंगी यात्री सेवाएं

कानपुर, 18 मार्च (हि.स.)। कानपुर मेट्रो ने चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवाओं के विस्तार की तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेट्रो यात्री सेवाओं के विस्तार से पहले सीएमआरएस द्वारा जायजा लेना बाकी है। सीएमआरएस अपनी टीम के साथ 20 और 21 मार्च को कानपुर मेट्रो के मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक अंडरग्राउंड और एलिवेटेड सेक्शन की बारीकियों को करीब से जानने के बाद अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देंगे। यह जानकारी मंगलवार को यूपीएमआरसी प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने दी।

मेट्रो सेवाएं शुरू करने से पहले मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिलना आवश्यक होता है। सीएमआरएस के आगमन से पूर्व उनकी टीम द्वारा जमीनी हकीकत को जानने की प्रक्रिया पहले ही आरंभ हो चुकी है। चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक सभी पांच स्टेशनों पर टनल वेंटिलेशन सिस्टम, एंवॉयरमेंट कंट्रोल सिस्टम, एएफसी सिस्टम, पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम आदि सभी जरूरी सिस्टम्स और उपकरणों के इंस्टॉलेशन का काम पूरा होने के बाद यात्री सेवाओं के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सीएमआरएस से एनओसी मिलने के बाद शीघ्र ही मेट्रो की यात्री सेवाओं के विस्तार का शुभारंभ कर दिया जाएगा।

इसी क्रम में यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार मंगलवार काे कानपुर पहुंचे। उन्होंने लगभग छह किलोमीटर लम्बे मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक सेक्शन पर सभी मेट्रो स्टेशनों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल में यात्री सेवा के विस्तार से शहर की एक बड़ी आबादी लाभान्वित होगी। आईआईटी से कानपुर सेंट्रल रूट पर रोजाना कार्यालय, स्कूल और कॉलेज जाने वाले हजारों यात्रियों के लिए मेट्रो लाइफलाइन साबित होगी। नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज जैसे शहर के मुख्य व्यवयासिक केंद्रों के मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाने से शहर वासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी। शहर के अंदर यात्रा के साथ-साथ शहर के बाहर यात्रा के लिए जाने वाले हजारों लोगों के लिए भी रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन तक का सफर मेट्रो के चलने से आसान हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर