मुंबई , 16नवंबर (हि. स.) । बुधवार, 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ठाणे नगर क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों और उसके आसपास व्यापक सफाई अभियान चलाया गया है। इस अभियान में शनिवार को कलवा, मुंब्रा और दिवा वार्ड समिति क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों, 100 मीटर क्षेत्र, आसपास के सार्वजनिक शौचालयों, फुटपाथों, मतदान केंद्रों की ओर जाने वाली सड़कों, चौराहों, बाइफरकेशनों की सफाई की गई।यह व्यापक स्वच्छता अभियान नगर निगम आयुक्त सौरभ राव द्वारा दिये गये निर्देशानुसार चलाया जा रहा है। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशांत रोडे, उपायुक्त मनीष जोशी, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रानी शिंदे, सहायक आयुक्त सचिन बोरसे ने कलवा में मतदान केंद्र क्षेत्र की सफाई की.। साथ ही इस मौके पर मतदान करने और स्वच्छता बनाए रखने की शपथ भी ली गई.।यह अभियान 367 स्थानों के 1528 मतदान केंद्रों पर चलाया जा रहा है और इसमें 1390 कर्मचारियों की मदद ली जा रही है. कल रविवार 17 नवम्बर को मानपाडा-माझीवाड़ा, वर्तकनगर, उथलसर वार्ड समिति क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की साफ-सफाई की जायेगी। इसलिए, सोमवार, 18 नवंबर को नौपाड़ा-कोपरी, वागले एस्टेट और लोकमान्य नगर- सावरकर नगर वार्ड समिति क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की सफाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा