जयपुर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। राजधानी में बदमाशों के हौसलें बुलंदी पर है। अशोक नगर थाना इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक पुलिस कांस्टेबल को लूटने का प्रयास किया। लेकिन कांस्टेबल ने साहस दिखाया और बदमाशों को वहां से भागना पड़ा। बदमाशों के हमले में कांस्टेबल चोटिल हो गया।
पुलिस के अनुसार सोमवार को बाइक पर चल रहे कांस्टेबल पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में कांस्टेबल के सिर और शरीर पर चोट लगी हैं। बाइक पर चल रहे पुलिसकर्मी को नीचे गिराने के बाद आरोपियों ने उसका बैग लूटने का पूरा प्रयास किया। कांस्टेबल ने बैग नहीं छोड़ा। जिस पर बदमाशों ने उससे मारपीट शुरू की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एसआई घनश्याम ने बताया कि कांस्टेबल राजूराम (33) ने शिकायत दी कि वह एसीपी अशोक नगर के कार्यालय में पदस्थापित हैं। 3 फरवरी को वह दोपहर सवा 2 बजे से 2.50 के बीच पृथ्वीराज रोड तिलक मार्ग कट सी स्कीम से निकल रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश उसकी चलती बाइक के पास आए। पीछे बैठे एक युवक ने बाइक को पीछे से लात मारी। इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया। कांस्टेबल चलती बाइक के साथ सड़क पर गिर गया।इसी दौरान मौके पर कुछ लोग आए और उसका बैग छीनने लगे। बैग नहीं देने पर बाइक सवार और अन्य कुछ युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। ये बदमाश पीड़ित कांस्टेबल का बैग लूटना चाहते थे। बैग नहीं मिलने पर बाइक सवार युवकों ने उस पर हमला कर दिया। जान से मारने के लिए वार करते रहे। इस पर पीड़ित ने शोर करना शुरू किया। बदमाश मौके से भाग निकले।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश