यूएसएड पर श्वेतपत्र जारी करे केन्द्र सरकारः कांग्रेस

नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस ने अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएड) को भारतीय चुनावों के लिए 21 मिलियन डॉलर के फंड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विस्मयकारी टिप्पणी को बेतुका बताया है। हालांकि ट्रंप के बयान पर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार से इस मुद्दे पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आज एक्स पोस्ट में कहा कि ‘यूएसएड’ इन दिनों काफी चर्चा में है। इसकी स्थापना 03 नवंबर 1961 को हुई थी। वैसे तो अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किए जा रहे दावे कम से कम कहने के लिए तो बेतुके हैं, फिर भी, भारत सरकार को जल्द से जल्द एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए, जिसमें दशकों से ‘यूएसएड’ द्वारा सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों को दिए गए समर्थन का विस्तृत विवरण हो।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में वोटिंग बढ़ाने के लिए यूएसएड को मिलने वाली 8 मिलियन डॉलर की फंडिंग पर रोक लगा दी। पूर्ववर्ती बाइडन सरकार पर निशाना साधते हुए राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि भारत को वोटिंग बढ़ाने के लिए 182 करोड़ के लगभग (21 मिलियन डॉलर) देना एक सवाल खड़ा करता है कि क्या वो किसी और को निर्वाचित कराने की कोशिश कर रहे थे।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

   

सम्बंधित खबर