नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस ने निकाला प्रतिरोध मार्च

भागलपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विरूद्ध नेशनल हेराल्ड के एक झूठे मुकदमे में आरोप पत्र दाखिल किये जाने के विरोध में गुरुवार को भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के निवास स्थान स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय से नगर कांग्रेस कमिटि के तत्वावधान में एक प्रतिरोध मार्च निकाला गया।

इस प्रतिरोध मार्च में शामिल सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी सरकार की तानाशाही नीति एवं विरोधियों को झूठे मुकदमें में फसाने की साजिश के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए भागलपुर जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार तक गया। समाहरणालय के मुख्य द्वार के समीप नरेन्द्र मोदी एवं अमित शाह का पुतला दहन कर उनके साजिश के विरूद्ध अपना विरोध दर्ज किया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटि के प्रतिनिधि डॉ अभय आनन्द ने कहा कि मोदी सरकार जब-जब अपनी सत्ता के लिए खतरा महसूस करती है, तब-तब ईडी. को हथियार बनाकर विरोधी दल के नेताओं को परेशान करती है।

कांग्रेस का हर एक कार्यकर्त्ता अपने नेता के लिए कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेगा। इस झूठे मुकदमे में केन्द्र की सक्रियता आगामी विधान सभा चुनाव में एनडीए की डूबती नैया को बचाने का एक असफल प्रयास है। हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक हम मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ कर नही फेक देंगे। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सोईन अंसारी, प्रदेश प्रतिनिधि विपिन बिहारी यादव, सौरभ पारिक, महिला कांग्रेस समन्वयक ज्योति देवी, ई रवि कुमार, खुशबू देवी, रविन्द्रनाथ यादव, शिवशंकर सिन्हा, डॉ अभिषेक चौबे, जावेद सालेह अंसारी, डब्लू पांडेय, दीपक बाजोरिया, रमीज राजा, मो फिरोज, मनीष यादव, राजेन्द्र चौधरी, अमरेन्द्र कुमार, सीताराम वर्मा, गंगेश कुमार, राधा प्र० राय, जाबिर अंसारी, प्रदीप कुमार, बन्टी दास, नीरज मंडल, जाहिर नेजामी, सुनील मंडल, पिंकी देवी, सुलेखा देवी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर