न्यायालय के आदेश पर 12 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में युवती और अधिवक्ता पर केस दर्ज

मुरादाबाद, 11 मार्च (हि.स.)। जिले की थाना मझोला पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को एक युवती और अधिवक्ता पर केस दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि कृषि विभाग के लिपिक ने कोर्ट में दर्ज कराए वाद में आरोपितों पर 12 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था।

थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार निवासी सचिन यादव ने बताया कि वह कृषि विभाग में लिपिक के पद पर तैनात है। मझोला के मिलन विहार निवासी एसपी सिंह से उसकी मुलाकात हुई थी। एसपी सिंह ने खुद को अधिवक्ता बताया था। कुछ समय बाद एसपी सिंह ने एक युवती से उसकी मुलाकात कराई। युवती ने कई बार उससे रुपये उधार लिए। रुपये मांगने पर युवती ने उसके खिलाफ रंगदारी और दुष्कर्म का केस दर्ज करा दिया। केस में समझौता करने के लिए छह लाख रुपये भी वसूल लिए। आरोपित अब तक 15 लाख रुपये वसूल चुके हैं। अब फिर 12 लाख रुपये की मांग की गई थी।

सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को केस दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर