बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत रबी 2022-23 मौसम के लाभुक किसानों को सहायता राशि के भुगतान का शुभारंभ
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

पटना, 12 मार्च (हि.स.)।
सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने आज बिहार राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत रबी 2022-23 मौसम के किसानों को सहायता राशि के भुगतान का शुभारंभ किया ।
मंत्री द्वारा जिला स्तरीय समन्वय समिति द्वारा अनुशंसित 16,7237 लाभुक किसानों को 1,22.32 करोड रूपये की सहायता राशि के भुगतान का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि रबी 2022-23 मौसम के आवेदनों का सत्यापन कार्य लगभग पूर्ण करा लिया गया है। आज 167237 लाभुक किसानों को सहायता राशि का भुगतान किया जा रहा है। शेष लाभुक किसानों को भुगतान की कार्रवाई शीघ्र की जायेगी।
मंत्री ने कहा कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना राज्य सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना का उद्धेश्य है प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल नुकसान होने की स्थिति में किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह योजना पूर्णतः निःशुल्क है एवं इसके लिए किसानों द्वारा कोई प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होता है। यह योजना किसानों के लिए संकट के समय आर्थिक सहयोग प्रदान करती है तथा उन्हें खेती जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करती है।
प्रेम कुमार ने कहा कि यह योजना पूर्णरूपेण राज्य सरकार की निधि से संचालित की जा रही है। इस योजनान्तर्गत खरीफ 2022 मौसम तक 2905476 लाभुक किसानों को 1867.58 करोड़ की सहायता राशि का भुगतान किया गया है। आगामी मौसम के लिए रबी 2022-23 मौसम में गेहूं, मकई एवं ईख फसल को पंचायतस्तरीय फसल तथा चना, अरहर, मसुर, राई-सरसों, आलु एवं प्याज फसल को जिलास्तरीय फसल के रूप में अधिसूचित किया गया है। उपज दर आंकड़ों के आधार पर रबी 2022-23 मौसम में 1520 ग्राम पंचायत फसल सहायता की अनुमान्यता के लिए योग्य पाये गये है। रबी 2022-23 मौसम के 1520 योग्य ग्राम पंचायतों के 470030 आवेदक किसानों के आंकड़ों का पुनः सत्यापन जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति के माध्यम से कराया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी