सोनीपत में चुनाव निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु उपायुक्त ने ली बैठक
- Admin Admin
- Mar 21, 2025

सोनीपत, 21 मार्च (हि.स.)। चुनाव
प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने तथा मतदाता सूची में सुधार के लिए
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में राजनीतिक
पार्टियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मतदाता सूची को अद्यतन करने और
उसकी शुद्धता पर विस्तृत चर्चा हुई।
उपायुक्त
ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों
(बीएलओ) के साथ बैठक करें और उन्हें घर-घर जाकर मतदाता सूची सत्यापित करने का आदेश
दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सूची में मृत व्यक्तियों के नाम, डुप्लिकेट वोट या
स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके व्यक्तियों के नाम की त्रुटियों को तत्काल हटाया
जाए, ताकि मतदाता सूची पूर्ण रूप से सटीक हो। ऐसा नहीं करने पर संबंधित बीएलओ के खिलाफ
सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने
सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे बूथ स्तर पर अपने प्रतिनिधि नियुक्त करें, जो बीएलओ
के साथ मिलकर कार्य करें। इससे प्रशासन को मतदाता सूची में सुधार के लिए सहयोग मिलेगा
और चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। इसके अतिरिक्त, दलों से अपने जिला
पदाधिकारियों के नाम, पार्टी कार्यालय का पता, फोन नंबर और ई-मेल आईडी उपलब्ध कराने
को कहा गया। बैठक में बूथ स्थानों से संबंधित मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
इस अवसर
पर एसडीएम खरखौदा डॉ. निर्मल नागर, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, निर्वाचन तहसीलदार दिनेश
शर्मा, निर्वाचन कानूनगो पूजा शर्मा, भाजपा गोहाना जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, कांग्रेस
से संदीप सहित विभिन्न दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह बैठक चुनावी प्रक्रिया को
मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना