बेरोजगार शिक्षकों का डीआई कार्यालय अभियान

अलीपुरद्वार, 09 अप्रैल (हि. स.)। बेरोजगार शिक्षकों ने बुधवार को पूरे राज्य में डीआई कार्यालय अभियान किया। इसी क्रम में जिले में भी बेरोजगार शिक्षकों ने रैली निकाली। यह रैली शहर के मुख्य रास्तों का परिक्रमा कर डीआई कार्यालय के सामने पहुंची। लेकिन पुलिस ने उन्हें डीआई कार्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया। जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।

डीआई कार्यालय के घेराव के बाद शिक्षकों ने अलीपुरद्वार कोर्ट मोड़ संलग्न इलाके में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने कोर्ट मोड़ के पास सड़क पर टायर भी जलाए गए। जिससे कुछ समय के यातयात बाधित हो गई। हालांकि बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद यातयात स्वभाविक हो पाया।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर