डीएसपी मीना साहू व मोनिका मरावी ने लिया चार्ज

मीना साहू।

धमतरी, 22 जनवरी (हि.स.)। जिले की दो नवपदस्थ डीएसपी मीना साहू व मोनिका मरावी ने मंगलवार की देर शाम काे चार्ज ले लिया है। जिसमें एक मुख्यालय डीएसपी का चार्ज सम्हालेंगी, वहीं एक डीएसपी को अजाक थाने की जिम्मेदारी दी गई है।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ था। जिसमें प्रदेश स्तर के अफसर बदले गये थे, जिसका असर धमतरी जिले में भी हुआ और यहां के दो डीएसपी काे बदले गए। उस फेरबदल में डीएसपी यातायात मणिशंकर चंद्रा और डीएसपी नेहा पवार का तबादला हुआ था। जिनके स्थान में जिले में दो नवपदस्थ महिला डीएसपी मोनिका मरावी और मीना साहू पदस्थ की गई है, जो कि यहां अब अपनी सेवा देंगी, एसपी आंजनेय वाष्णेय ने आज चर्चा में बताया कि डीएसपी मीना साहू हेडक्वार्टर डीएसपी की जिम्मेदारी संभालेंगी वहीं मोनिका मरावी अजाक थाने की जिम्मेदारी संभालेंगी, इधर जिले की नवपदस्थ डीएसपी मीना साहू व मोनिका मरावी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जिले के अपराधों की रोकथाम को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही महिला संबंधी अपराधों और सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यों पर फोकस किया जाएगा। बेहतर पुलिसिंग के लगातार प्रयास किए जाएंगे। इसमें आम जनता का भी सहयोग लिया जाएगा। शिकायत पर तत्काल कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर