खटखट गैंग के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार: ध्यान भटका कर व कार का शीश क्रेक कर कार में रखे बैग-सूटकेस करते थे गायब

जयपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)।विश्वकर्मा थाना पुलिस ने खटखट गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों ने जयपुर में आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। गैंग के अन्य तीन बदमाशों की तलाश में पुलिस सम्भावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। गिरफ्तार गैंग के सदस्यों ने बताया कि लोगों का ध्यान भटका कर व कार का शीश क्रेक कर कार में रखे बैग-सूटकेस से सामान लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ध्यान भटका कर व कार का शीश क्रेक कर कार में रखे बैग-सूटकेस से सामान लेकर फरार होने वाली खटखट गैंग के एम कुमार (27) निवासी तमिलनाडु हाल दिल्ली और सुती उर्फ शक्ति (19) निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों पूछताछ में सामने आया कि वह गैंग में पांच लोग होते हैं। यह लोग एक साथ रहकर भीड़भाड वाले स्थानों पर जाकर रैकी कर ऐसे गाड़ी वाले व्यक्तियों को चिह्नित करते हैं। जिनकी गाड़ी में बैग या अटैची रखी हो। कार को चिह्नित कर गाड़ी के बोनट पर ऑयल डाल देते हैं। फिर ऑयल नीचे गिरने का कहकर ध्यान भटकाते हैं। पीछे से गैंग के सदस्य गाड़ी में रखे रुपए के बैग- अटैची और अन्य कीमती सामान को चोरी करते हैं। वहीं दूसरा तरीका एक ही जगह खड़ी रहने वाली गाड़ियों, जिनकी सीट पर बैग-अटैची या अन्य कीमती सामान रखा हो। उन्हें चिह्नित करते हैं। गैंग के बदमाश गुलेल से गाड़ी का शीशा तोड़ देते। फिर अन्दर रखा सामान चोरी कर लेते। संगठित गैंग से पूछताछ में सामने आया है कि उन्होंने करधनी थाना इलाके में 31 मार्च को 1 वारदात और 1 अप्रैल को विद्याधर थाना सर्किल में दो वारदात को अंजाम दिया। शिप्रापथ इलाके में 31 से 2 तक दो वारदात की। इन लोगों ने पूछताछ में कई वारदात करना कबूल किया है। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में टीम बदमाशों के संभावित ठिकानों पर निरंतर दबिश दे रही है। गैंग के अन्य सदस्यों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर