ट्रेनिंग से लौटे डीसी अमरजीत सिंह ने लिया निर्माण कार्यों का जायजा

हमीरपुर, 3 फ़रवरी (हि.स.)। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में लगभग एक माह की ट्रेनिंग के बाद लौटे उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर के विभिन्न भवनों में चल रहे मरम्मत एवं निर्माण कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने मिनी सचिवालय के पीछे बन रहे ओपन एयर जिम और हमीर भवन का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि ओपन एयर जिम में आम लोगों की कसरत के लिए आधुनिक उपकरण स्थापित कर दिए गए हैं और इस पर लगभग साढे पांच लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इसमें रेलिंग, फर्श और अन्य कार्य भी अतिशीघ्र पूरे कर लिए जाएंगे। यह ओपन एयर जिम डीसी एवं एसपी कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा आम लोगों के लिए भी खुला रहेगा। इससे जिला विकलांगता पुनर्वास केंद्र में फीजियोथैरेपी के लिए आने वाले दिव्यांगजन भी लाभान्वित होंगे।

अमरजीत सिंह ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय परिसर में ही चिल्ड्रन पार्क, कैंटीन और अन्य कार्य भी तेजी से पूरे करवाए जा रहे हैं, ताकि इस पूरे परिसर में आम लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

   

सम्बंधित खबर