कोपेडीह व रामपुर में शराब बनाने व बिक्री पर रोक लगाने की मांग

धमतरी, 17 मार्च (हि.स.)।ग्राम कोपेडीह और रामपुर में अवैध ढंग से शराब बनाने एवं बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर 17 मार्च को पांच गांवों के युवक एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां एसपी आंजनेय वार्ष्णेय को ज्ञापन सौंपकर इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम पचपेड़ी, रामपुर, हंचलपुर, भेलवाकूदा और गाड़ाडीह के ग्रामीण युवकों ने एसपी के नाम सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्राम कोपेडीह और रामपुर में अवैध शराब निर्माण और बिक्री हो रही है। इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन उचित कार्रवाई करें। ग्राम पचपेड़ी के उपसरपंच राकेश पटेल, गौरव साहू, प्रकाश साहू, ईशांत ठाकुर, डिगेश्वर साहू ने बताया कि ग्राम कोपेडीह और रामपुर में अवैध शराब निर्माण और बिक्री से आसपास के ग्रामीण बहुत परेशान है। इस अवैध कारोबार का विपरीत असर गांवों में पड़ रहा है। स्वास्थ्य संबंधी खतरा, अपराध में वृद्धि, सामाजिक अशांति, आर्थिक नुकसान तथा युवाओं के मानसिकता पर बुरा असर पड़ रहा है। शिक्षित वर्ग गांव से पलायन कर रहे हैं। महिलाओं को छात्र - छात्राओं को शाम के समय मुख्य मार्गों से गुजरना मुश्किल हो गया है। अवैध शराब निर्माण से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न प्रकार के समस्याएं हो रही है। कच्ची शराब निर्माण के बाद बचे हुए अपशिष्ट पदार्थों को खुले मैदानों में, तालाबों में, धरसा मार्ग, कच्ची नालियों में, नालों में, सड़क किनारों में, दूसरे गांव के मैदानों में और देव स्थल के पास फेंका जा रहा है। जिससे वायु प्रदूषण बढ़ रहा है।

ग्रामीण युवकों ने एसपी से अवैध शराब के निर्माण, बिक्री रोकने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने युवकों की बात सुनने के बाद इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर