हर जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय बनाये जाएं : अरुण पाठक
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
हरिद्वार, 2 फरवरी (हि.स.)। 'हर माह प्रथम रविवार दस बजे दस मिनट स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम' अभियान के अन्तर्गत शहीद जगदीश वत्स पार्क ज्वालापुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों को श्रद्धांजलि ढ़ी गयी।
1942 में शहीद हुए ऋषिकुल के छात्र जगदीश वत्स की प्रतिमा पर भारत भूषण विद्यालंकार, जितेन्द्र रघुवंशी, हरित ऋषि विजय पाल बघेल, वीरेन्द्र गहलौत, अरुण कुमार पाठक तथा सुरेश चन्द्र सुयाल ने माल्यार्पण किया। साहित्यकार तथा स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति के प्रवक्ता अरुण कुमार पाठक ने मांग की प्रत्येक जनपद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय बनाए जाएं ताकि आने वाली पीढ़ी देश की आजादी के लिए जीवन समर्पित करने वालों की बलिदान गाथा को जान सकें।
उधर रुड़की में प्रथम रविवार '10 बजे 10 मिनट शहीदों के नाम' कार्यक्रम सुनहरा स्थित ऐतिहासिक वटवृक्ष पर किया गया। कार्यक्रम में रुड़की की नवनिर्वाचित मेयर अनिता देवी अग्रवाल ने पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण महापरिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं शहीद जगदीश वत्स के भांजे श्रीगोपाल नारसन, स्वाधीनता सेनानी पंडित ताराचंद वत्स के सुपुत्र श्रीपाल वत्स , स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के अध्यक्ष देशबंधु तथा उत्तराखंड कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी ने शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर कर स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दी । समिति ने ऐतिहासिक वटवृक्ष स्थल के सौंदर्यीकरण तथा वहां एक शौचालय निर्माण का संकल्प लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला