हिसार : कर्मचारियों की मांगों व मुद्दों को विधानसभा में उठाने की मांग
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/87b1607d7e238c8cf781f3811ea944f2_843041455.jpg)
सर्व कर्मचारी संघ ने विधायकों को सौंपा ज्ञापन
हिसार, 8 फरवरी (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा से संबंधित सभी विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों
ने ब्लॉक प्रधान ओमप्रकाश माल की अध्यक्षता में प्रदर्शन करते हुए नलवा के विधायक रणधीर
पनिहार व हिसार की विधायक सावित्री जिंदल को अपना मांग पत्र सौंपा और उनकी मांगों व
मुद्दों को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में उठाने की मांग की। प्रदर्शन का संचालन
ब्लॉक सचिव विनोद प्रभाकर ने किया।
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जिला प्रधान सुरेंद्र यादव ने
शनिवार काे कहा कि सर्व कर्मचारी संघ सरकार से मांग करता है कि हरियाणा का अलग से वेतन आयोग गठित
किया जाए, क्योंकि हरियाणा पूरे देश में प्रति व्यक्ति आय में अव्वल है। वेतन आयोग
लागू होने तक प्रत्येक कर्मचारी को अंतरिम
राहत के तौर पर 5000 रुपए प्रति माह अंतरिम राहत प्रदान की जाए।
ब्लॉक हिसार के प्रधान ओमप्रकाश माल व सचिव विनोद प्रभाकर ने कहा कि सरकार
कर्मचारी नेताओं को बुलाकर उनकी मांगों व मुद्दों को गंभीरता से हल करने का काम करे।
उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से हरियाणा सरकार ने सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के
साथ कोई मीटिंग नहीं की है। उन्होंने कहा कि संघ की मांग है कि कच्चे कर्मचारियों को
पक्का किया जाए, पुरानी पेंशन बहाल की जाए, पुरानी एक्स ग्रेसिया नीति लागू की जाए,
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगाए गए कर्मचारियों को पक्का किया जाए व आरक्षण के
बैकलॉग को भरा जाए।
इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ के जिला
वरिष्ठ उपप्रधान नरेश गौतम, वित्त सचिव पवन कुमार, सह सचिव अशोक सैनी, अध्यापक संघ
के खंड प्रधान अशोक यादव, ब्लॉक हिसार के कैशियर रमेश शर्मा, सह सचिव अनिल वर्मा, सुरेंद्र
चहल, विजेंद्र पूनिया, दीपक मेहरा, राजेश माहिच, दीपक शर्मा, पालिका कर्मचारी संघ हिसार
इकाई के प्रधान सुरेंद्र कुमार, राकेश शर्मा, विकास गोस्वामी, सुरेश रोहिल्ला, रमेश
फौजी, सुरेंद्र फौजी, अरुण यादव, सुरजीत सिंह व सुरेंद्र राणा आदि भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर