हिसार : भारतीय मजदूर संघ ने पीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर रखी मांगे
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

हिसार, 18 मार्च (हि.स.)। भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिए
गए फैसले के अनुसार भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई ने अपनी मांगों बारे में मंगलवार काे उपायुक्त को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व सैकड़ों की संख्या में
संगठन कार्यकर्ता क्रांतिमान पार्क में एकत्रित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष
रोहतास ग्रोवर ने की जबकि मंच संचालन जिला मंत्री विक्रम श्योराण ने किया।
इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के प्रांत मंत्री देवीलाल गुराना और विभाग प्रमुख
सुनील ढिल्लों विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला मंत्री विक्रम श्योराण ने बताया कि प्रधानमंत्री
के नाम सौंपे गए ज्ञापन में ईपीएफओ द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन 5000 रुपए
करने, ईपीएफ की लिमिट 15 हजार से बढ़ाकर 30 हजार करने, ईएसआई की लिमिट 21 हजार से बढ़ाकर
42 हजार करने, स्कीम वर्करों(आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, मिड डे मील) को कर्मचारी का दर्जा
देकर सम्मानजनक वेतन देने, केंद्रीय योजनाओं के तहत मजदूरों के लिए बजट को बढ़ाने सहित
कर्मचारियों और मजदूरों की अन्य मांगों को उठाया गया है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त
द्वारा डिप्टी डायरेक्टर कृषि विभाग राजबीर को ज्ञापन लेने के लिए भेजा गया, जिसको
संगठन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर पब्लिक हेल्थ से चांदराम, संदीप पान्नू, अजीत फौजी, स्वास्थ्य कर्मचारी
संघ से जगत बिसला, नसीब ढांडा, मनोज, यूएचसी से भजनलाल, सरोज, बीरमती, अनुबंधित विद्युत
कर्मचारी संघ से रवि श्रीवास्तव, पवन गुंदली, नीरज तारा, सुमित, ताराचंद, मिड डे मील
से जंत्री देवी, भवन निर्माण से रवि बिश्नोई, सीताराम, आयुष विभाग से अमित कुमार, एचअमआरए,
नॉन टीचिंग विजय न्याणा, नरेश रंगा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर