नाबालिक दुष्कर्म मामले के तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन, हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

Demonstration demanding arrest of third accused in minor rape case


कठुआ 24 फरवरी । भीम आर्मी और अम्बेडकर सेना मूल निवासी सहित अन्य संगठनों ने नाबालिक दुष्कर्म मामले के तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कठुआ के मुखर्जी चैक में धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की।

सोमवार को भीम आर्मी और अम्बेडकर सेना मूल निवासी सहित अन्य संगठनों ने एक बार फिर नाबालिक दुष्कर्म मामले में तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कठुआ के मुखर्जी चैक में सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया। इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने कठुआ के विधायक का पुतला जलाया और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ढीली कार्यप्रणाली को लेकर उनके खिलाफ रोष व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया के पिछले दो महीने से पीड़िता को इंसाफ दिलवाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हैं, लेकिन आज तक कठुआ के किसी भी विधायक ने इसमें हस्तक्षेप नहीं किया है। जिससे नाराज होकर आज उनके पुतले जलाए गए हैं। इस बीच कठुआ पुलिस ने जाम की स्थिति को देखते हुए हल्का बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों को कहना था कि गत महीने पहले कठुआ की एक नाबालिक लड़की के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया था, पीड़िता को इंसाफ दिलवाने की मांग को लेकर पिछले 2 महीने से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया जबकि तीसरा मुख्य आरोपी अभी भी फरार है जिसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। उल्टा प्रदर्शनकारियों को ही हिरासत में लिया जा रहा है जोकि निंदनीय है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि हाल ही में बीएनएस के तहत जो नए कानून बने हैं उन कानूनों के तहत मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है। वही करीब 1 घंटे तक प्रदर्शनकारी धरना पर डटे रहे जिसके बाद कठुआ पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। बाद में अन्य प्रदर्शनकारी कठुआ थाना के बाहर एकत्रित हुए और फिर से उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया।

---------------

   

सम्बंधित खबर