उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कानोता में आईएचएचए सम्मेलन में की शिरकत
- Admin Admin
- Sep 06, 2025


जयपुर, 6 सितंबर (हि.स.)। कैसल कानोता में आईएचएचए सम्मेलन का शनिवार को भव्य आगाज हुआ। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शिरकत की। इस दौरान 12वां वार्षिक अधिवेशन और 24वीं वार्षिक आम सभा की भी शुरुआत की गई। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की।
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की और से लगातार कार्य किए जा रहे है। पर्यटको को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके साथ ही उन्हें हर सुविधा मिले इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा की सरकार की और से टूरिज़म को बढ़ावा देने के लिए अच्छी पालिसी लाई जा रही जिससे टूरिज़म और मजबूत स्तर पर स्थापित हो सके। इन सभी पालिसी का पर्यटको को सीधा फ़ायदा मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि टूरिज़म में जीएसटी की छूट दी है उससे भी काफ़ी फ़ायदा मिलेगा। राजस्थान मेहमान नवाजी के जाना जाता है यहाँ घर घर में मेहमान को भगवान की तरह देखा जाता है।
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा की राजस्थान की सरकार भी इस दिशा में हरसंभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि हमारी धरोहरें केवल इतिहास का हिस्सा न बनें, बल्कि वर्तमान और भविष्य का गर्व भी बनें।हमें गर्व है कि देश के कुल 206 हेरिटेज होटलों में से लगभग 140 केवल राजस्थान में स्थित हैं, यह हमारे प्रदेश के समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत प्रमाण है। आईएचएचए न केवल किलों, महलों, हवेलियों और ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण व पुनरुद्धार के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि विरासत आतिथ्य के क्षेत्र में उच्चतम मानक स्थापित कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



