जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

हरदोई, 19 मार्च (हि.स.)। जिला जज संजीव शुक्ला, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बुधवार काे जिला कारागार का निरीक्षण किया। पाकशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि रोस्टर के अनुसार कैदियों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाए। बैरकों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैदियों से बातचीत की। जिला जज ने कहा कि जिन कैदियों के पास वकील न हों, उन्हें वकील उपलब्ध कराया जाए। जेल में अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बीमार कैदियों का तत्काल इलाज कराया जाए। इलाज में किसी प्रकार की कोताही न की जाए। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी जाए। इस अवसर पर जेल अधीक्षक व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना