नवाब-ए-वाक में जटिल रोगों के प्रति जागरूकता के लिए डाक्टरों ने किया पदयात्रा 

लखनऊ, 16 फरवरी(हि.स.)। लखनऊ के इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन संस्था ने रविवार की सुबह नवाब-ए-वाक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें संस्था से जुड़े डाक्टरों ने जागरूकता पदयात्रा कर लोगों को जटिल रोगों की गंभीरता से अवगत कराया। पदयात्रा 1090 चौराहे से प्रारंभ होकर होटल ताज से वापस होकर 1090 चौराहे पर पहुंचकर समाप्त हुई।

डॉ. पुष्पराज सिंह ने बताया कि चिकित्सकों ने सुबह सवेरे पदयात्रा कर जटिल रोगों की पहचान, उनके इलाज एवं रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की है। पदयात्रा में उपस्थित डाक्टरों ने विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर खुलकर चर्चा की और जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करने का संदेश दिया।

पदयात्रा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ.तनमय घटक, डॉ.सुहैल सरवर सिद्दीकी, डॉ.मुस्ताशिन मलिक, डॉ. शिवम श्रीवास्तव सहित लखनऊ शहर के सौ से अधिक डाक्टरों ने प्रतिभाग किया। डाक्टरों ने लोगों को रोग मुक्त रहने के लिए स्वयं से पैदल चलने की आदत को जीवन में ढ़ालने की अपील भी की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर