नवीन तकनीक व संसाधनों के उपयोग से आत्मनिर्भर बनेंगी सरकारी समितियां : डाॅ. आशीष कुमार भूटानी

-किसानों की उपज को संरक्षित करने के लिए भण्डारण की उचित व्यवस्था होगी— केन्द्रीय सचिव डाॅ. आशीष कुमार भूटानी

लखनऊ,22 मार्च (हि.स.)। सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सचिव डाॅ. आशीष कुमार भूटानी ने शनिवार को सहकारिता भवन में प्रदेश के प्रमुख सचिव सहकारिता के साथ विभाग के प्रबंध निदेशक, अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धकों तथा प्रदेश के अन्य 09 विभागों के साथ बैठक की। बैठक में डाॅ. आशीष भूटानी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि समितियों को अब अपने नये स्वरूप में कार्य करने के लिए नवीन तकनीक व संसाधनों का प्रयोग करना चाहिए। इससे समितियां आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगीं।

उन्होंने अधिकारियों को सुझाव दिया कि जिन क्षेत्रों में समितियां नहीं हैं, वहां नयी समितियां बनायी जाएं। समितियों में नए लोगों को जोड़ा जाए। इसके लिए लोगों से नियमित सम्पर्क किये जाएं। सचिव भारत सरकार ने कहा कि किसानों की उपज को संरक्षित करने के लिए भण्डारण की उचित व्यवस्था की जा रही है।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू ने विभागीय कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विभाग में हो रहे नवीन कार्यों के विषय में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 में उत्तर प्रदेश सहकारिता विभाग द्वारा किये जा रहे जनहित व जागरूकता के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रदेश में यूपीएसडब्ल्यूसी के 20000 एमटी गोदामों का उदघाटन किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत गतिविधियों के प्रचार और निगरानी के लिए एक वेब पोर्टल लान्च किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से समय—समय पर विभिन्न कार्यक्रमों में जनभागीदारी को भी सुगम बनाया जा सकता है।

आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता उत्तर प्रदेश अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सहकारिता विभाग आयुक्त एवं निबन्धक कार्यालय को ई—आफिस प्लेटफार्म पर शामिल करने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। इससे विभागीय कार्यों में दक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

इस अवसर पर विशेष सचिव खाद्य महावीर प्रसाद गौतम, दुग्ध आयुक्त राकेश कुमार, सचिव राजस्व राम केवल, विशेष सचिव कृषि ओ.पी.वर्मा, संयुक्त सचिव उद्यान शिवराज कुमार यादव, पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार के अलावा एम डी चीनी मिल संघ, नाबार्ड, दुग्ध संघ व मत्स्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर