कैथल:अंबेडकर कालेज में छात्राओं को दी ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस

कैथल, 5 मार्च (हि.स.)। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय कैथल में महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस विषय पर बुधवार को विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. सीमा जांगड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. ममता जैन (आई विशेषज्ञ) और डॉ. काविता जिंदल (कैंसर विशेषज्ञ) थीं।

इस अवसर पर वक्ताओं ने ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की l जिसमें महिलाओं को सलाह दी गई कि वे नियमित रूप से अपने स्तन और अंडरआर्म क्षेत्रों की स्वयं जांच करें ताकि किसी भी असामान्य वृद्धि या गांठ को समय रहते पहचाना जा सके।

इसके साथ जल्दी उम्र में मासिक धर्म की शुरुआत और देर से रजोनिवृत्ति का प्रभाव के बारे मे बताया गया कि जल्दी मासिक धर्म शुरू होना (मोनार्क)और देर से रजोनिवृत्ति (मेनोपॉज) आना ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकता है। वक्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि ब्रेस्ट कैंसर केवल महिलाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पुरुषों को भी प्रभावित कर सकता है। साथ ही यह भ्रांति भी दूर की गई कि हर गांठ कैंसर नहीं होती l इसके अन्य संकेतों में त्वचा में बदलाव, दर्द, या असामान्य स्राव भी शामिल हो सकते हैं।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. रोज़ी गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य जागरूकता ही रोगों से बचाव का सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे इस जानकारी को अपने परिवार और समाज में भी फैलाएं। अंत में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. रोज़ी गुप्ता ने मुख्य वक्ताओं डॉ. ममता जैन और डॉ. काविता जिंदल का इस महत्वपूर्ण सत्र के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के शिक्षकगण डॉ पूनम, डॉ इंदु, डॉ नीलम, डॉ मीना, डॉ मंजू एवं स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर