कैथल: नशीली गोलियां सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार

कैथल, 18 जनवरी (हि.स.)। सीआईए पुलिस ने नशे की गोलियों के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। शनिवार को अदालत ने उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर में भेजा है। एक हजार नशीली टैबलेट के मामले की जांच करते हुए सीआईए एक के प्रभारी सब इंस्पेक्टर पारस की अगवाई में एएसआई गुरदान सिंह की पुलिस की टीम ने जिला करनाल के गांव मुस्तफाबाद निवासी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 11 अक्टूबर 2024 को सीआईए-1 पुलिस के एएसआई प्रवीन कुमार की टीम द्वारा पीर रोड़ फतेहपुर पूंडरी पर नाकाबंदी के दौरान बाइक पर आए आरोपी फतेहपुर पूंडरी निवासी अजय को काबू किया गया था। जिसके कब्जे में पॉलीथिन में दाें डिब्बों से ट्रामाडोल नामक प्रतिबंधित 1000 नशीली गोलियां बरामद हुई थी। थाना पूंडरी में दर्ज मामले की आगामी जांच एएसआई गुरदान सिंह को सौंपी गई थी। गिरफ्तार अजय ने पूछताछ के दौरान बताया था कि उसे यह गोलियां कृष्ण कुमार ने उपलब्ध करवाई थी। ‌अदालत ने पूछताछ के लिए कृष्ण को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजो है। ‌

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर