सोपोर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ शुरू
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
सोपोर, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के गुजरपट्टी ज़लूरा गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक दो आतंकियों के फंसे होने की आशंका है। फायरिंग जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर सेना, पुलिस व सीआरपीएफ ने क्षेत्र में आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया। इस बीच सुरक्षाबलों को अपनी ओर आता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। समाचार लिखे जाने तक किसी भी आतंकी के मारे जाने या पकड़े जाने की सूचना नहीं थी। फिलहाल क्षेत्र में अभियान जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह