हिसार : रणनीतिक रूप से सोचकर अपने जीवन में बेहतर निर्णय लें विद्यार्थी : प्रोफेसर एडवर्ड स्टुअर्ट
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में ‘अनिश्चितता में रणनीतिक प्रबंधन’ विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान
आयोजित
हिसार, 5 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में ‘अनिश्चितता में रणनीतिक प्रबंधन’ विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान
का आयोजन किया गया। मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया के मोनाश बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर एडवर्ड
स्टुअर्ट बकिंघम व्याख्यान के मुख्य वक्ता थे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी
राम बिश्नोई ने कहा कि इस तरह की पहल से विश्वविद्यालय की वैश्विक स्थिति मजबूत होगी।
उन्होंने प्रो. एडवर्ड के साथ विद्यार्थी तथा संकाय आदान-प्रदान कार्यक्रमों सहित पारस्परिक
रूप से लाभकारी सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की।
प्रो. एडवर्ड ने कारोबारी माहौल की अनिश्चितताओं को संभालने में रणनीतिक सोच
के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने व्यवस्थित रूप से समझाया कि कैसे विकसित और विकासशील
अर्थव्यवस्थाएं समय के साथ बढ़ी हैं और भविष्य में क्या उम्मीद की जा सकती है। प्रो.
एडवर्ड ने विशेष रूप से मैक्रो स्तर पर एक देश और सूक्ष्म स्तर पर एक संस्थान को मजबूत
करने में नवाचार की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कार्यों को कुशलतापूर्वक पूरा करने
में विशेषज्ञता के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उनके अनुसार, विशेषज्ञता व्यक्तियों, कंपनियों
और राष्ट्रों को तेजी से बढ़ने और अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन करने में
सक्षम बनाती है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने उल्लेख किया कि जनसंख्या और निवेश विकास के प्रमुख
चालक हैं। प्रो. एडवर्ड ने ‘एक की शक्ति’ की अवधारणा को समझाया, जहां लाभ मार्जिन और टर्नओवर अनुपात
का अनुकूलन विकास की ओर ले जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से रणनीतिक रूप से सोचने
और अपने जीवन में बेहतर निर्णय लेने का आग्रह किया। व्याख्यान के बाद हरियाणा स्कूल
ऑफ बिजनेस के विद्यार्थियों ने अपनी शंकाओं को स्पष्ट करने के लिए विशेषज्ञ से बातचीत
की। प्रो. एडवर्ड ने विद्यार्थियों के ज्ञान के स्तर की सराहना की तथा ज्ञानवान कार्यबल
तैयार करने में योगदान के लिए संकाय को बधाई दी।
इस अवसर पर हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई तथा
प्रो. कर्मपाल नरवाल ने आभार स्वरूप प्रो. एडवर्ड स्टुअर्ट बकिंघम को स्मृति चिन्ह
भेंट किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मणि श्रेष्ठ ने विशेषज्ञों तथा प्रतिभागियों को
अपना ज्ञान साझा करने के लिए धन्यवाद दिया। अपने दौरे के दौरान प्रो. एडवर्ड बिजनेस
स्कूल की सुविधाओं तथा बुनियादी ढांचे से प्रभावित हुए तथा कहा कि इसमें आगे विकास
की काफी संभावनाएं हैं। प्रो. एडवर्ड ने एक यादगार अनुभव के लिए कुलपति तथा हरियाणा
स्कूल ऑफ बिजनेस के सदस्यों को धन्यवाद दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर