दिल्ली में जीत पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने झज्जर में मनाया जश्न 

झज्जर, 8 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे झज्जर जिला में शनिवार को विशेष खुशी नजर आई। जगह-जगह पार्टी के नेताओं को समर्थकों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। बहादुरगढ़ में हरियाणा सरकार समर्थक निर्दलीय विधायक राजेश जून ने दिल्ली रोहतक रोड स्थित अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत की खुशी लड्डू बांटकर मनाई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने विधायक कार्यालय के बाहर आतिशबाजी कर एक दूसरे को जीत की बधाई दी। राजेश जून ने भाजपा को मिले भारी बहुमत पर खुशी जताते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने विकास को प्राथमिकता देते हुए झूठ व लूट की राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार को नकारकर दिल्ली में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाने का पूर्ण आदेश दिया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में दिल्ली विकास कार्यों में पिछड़ी हुई थी। जनता मूलभूत सुविधाओं को तरस रही थी। अब दिल्ली की जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिलेगी और भाजपा की सरकार में दिल्ली का चहुंमुखी विकास भी होगा।

भाजपा के पूर्व विधायक नरेश कौशिक के झज्जर रोड स्थित कार्यालय पर भी मनाया गया। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कार्यकर्ताओं व लोगों के साथ लड्डू बांटकर जीत की खुशी मनाई। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जनादेश हासिल कर यह साबित कर दिया है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में उनकी विकासात्मक व जनहितैषी नीतियों पर अटूट विश्वास रखते हैं। मोदी की गारंटी पर उन्हें पूरा भरोसा है। काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी दिल्ली में भाजपा की जीत के जश्न में शामिल हुए। पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी के कार्यालय में लड्डू बांटकर खुशी मनाई गई। इस मौके पर कर्मबीर राठी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने विकास और सुविधाओं के लिए बदलाव किया है । अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार चुनाव में किए गए सभी वादे पूरा करने के साथ-साथ दिल्ली का सर्वांगीण विकास करने का काम धरातल पर करेगी। नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने दिल्ली की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह झूठ पर सत्य की जीत है क्योंकि विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल व आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सिर्फ और सिर्फ झूठ का सहारा लेकर दिल्ली की जनता को गुमराह करने का फिर से पूरा प्रयास किया था मगर दिल्ली की सम्मानित जनता ने अपनी वोट की ताकत से केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर करारा सबक सिखाने का काम किया है।

भारतीय जनता ल युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शेखर यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को दिए गए पूर्ण बहुमत पर दिल्ली की जनता का आभार जताया। शेखर यादव ने दिल्ली में भाजपा को मिले बहुमत की खुशी कार्यकर्ताओं के साथ लड्डू बांटकर मनाई। कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराते हुए शेखर यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को बहकाने व गुमराह करने के लिए हरियाणा की भाजपा सरकार पर भी यमुना के पानी में जहर तक मिलाने तक के झूठे आरोप लगाए मगर दिल्ली की जनता ने अबकी बार चुनाव में केजरीवाल के बहकावे में आने की बजाय दिल्ली के विकास को प्राथमिकता देते हुए भाजपा को पूर्ण रूप से बहुमत दिया है। अब धरातल पर भाजपा की डबल इंजन की सरकार दिल्ली का सर्वांगीण विकास कराएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर