उपायुक्त ने स्वर्ण पदक विजेता विरेन्द्र सिंह को पैरा  खेलों में उपलब्धि हासिल करने पर किया सम्मानित

नाहन, 06 फ़रवरी (हि.स.)। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज पैरा-ओलंपिक एथलेटिक्स मीट में भारत का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक विजेता वीरेंद्र सिंह को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए शाॅल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि वीरेंद्र सिंह ने संयुक्त अरब अमीरात के शारजहां में आयोजित हुए अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीत कर देश व प्रदेश के साथ-साथ जिला सिरमौर का भी नाम रोशन किया है।

उन्होंने बताया कि विरेन्द्र सिंह सिरमौर जिला के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के लगनू गांव के दिव्यांग धावक ने स्वर्ण पदक जीत कर युवाओं के लिए एक मिसाल कायम की है कि जीवन में हजारों दिक्कतंे होने के बावजूद भी अगर मन में कुछ करने का जज्बा और लगन हो तो सफलता अवश्य की आपके कदम चूमती है।

उन्होंने कहा कि विरेन्द्र सिंह ने दिव्यांगता को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया जबकि जीत और मेहनत कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। विरेन्द्र सिंह की इस उपलब्धि पर जिला सिरमौर सहित प्रदेश भी गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने बताया कि विरेन्द्र सिंह ने 1500 व 800 मीटर दौड़ में भी देश को रजत पदक दिलाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर