
सोनीपत, 26 मार्च (हि.स.)। राई इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग बुधवार को भी पूरी तरह नहीं
बुझ सकी। इस आग में एक मजदूर के लापता होने की खबर सामने आई है, जिसकी तलाश जारी है।
फैक्ट्री में अभी भी धुआं उठ रहा है, जिससे आस-पास के इलाके में सांस लेने में कठिनाई
हो रही है।इससे पहले मंगलवार को भी एक फैक्ट्री
में लगी थी। जिसमें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था।
बिहार
निवासी संदीप कुमार शाह ने बताया कि उनके अंकल अर्जुन कुमार शाह इस फैक्ट्री में काम
करते थे। आग लगने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की थी। इसके बाद
दोपहर फैक्ट्री में आग लग गई। तभी से अर्जुन का मोबाइल बंद आ रहा है और उनका कोई पता
नहीं चल रहा। अर्जुन के परिजन और अन्य लोग फैक्ट्री के बाहर उनकी तलाश में जुटे हैं।
परिजनों का कहना है कि अर्जुन की साइकिल अभी भी फैक्ट्री के बाहर खड़ी है, जिससे आशंका
बढ़ गई है कि वह आग लगने के दौरान अंदर ही फंसे रह गए। डायल 112 पर सूचना देने के बाद
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
एक कर्मचारी
के फंसे होने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम बचाव अभियान में जुट गई। हालांकि,
फैक्ट्री के अंदर धुआं अधिक होने के कारण राहत कर्मियों को दिक्कतें आ रही हैं। ऑक्सीजन
सिलेंडर की मदद से फैक्ट्री के अंदर तलाशी अभियान जारी है, लेकिन अब तक अर्जुन का कोई
सुराग नहीं मिला है। आग अभी पूरी तरह नहीं बुझी है, जिससे बचाव कार्य में भी बाधा आ
रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना