जींद : गन कल्चर व अश्लील गानों को डिलीट करने पर खापों ने किया सरकार के फैसले का स्वागत
- Admin Admin
- Mar 27, 2025

जींद, 27 मार्च (हि.स.)। खापों ने सरकार के उस बयान का स्वागत किया है जिसमें कहा गया है कि गन कल्चर व अश्लील 100 गानों को डिलीट किया जाएगा और इसे लेकर कानून बनाया जाएगा। कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला, माजरा खाप पंचायत के प्रधान गुरविंदर सिंह संधू, जुलाना बाराह खाप पंचायत प्रधान बसाऊ लाठर, पूनिया खाप पंचायत प्रधान शमशेर सिंह पूनिया, जयपाल सिंह दहिया ने गुरूवार को सरकार को चेताया कि बिना भेदभाव किए सभी उन कलाकारों के गानों को डिलीट किया जाए, जो समाज में गंदगी फैला रहे हैं। खाप पंचायतों ने उन कलाकारों को लताड़ते हुए कहा कि जिसके गंदे गाने कटते हैं वो समाजों को अपने पीछे जोड़ कर दबाब बनाना चाहता है। जो सही नही है। क्योंकि गंदा गाना सब समाजों को प्रभावित करता है। इसलिए सभी को इसका विरोध करना चाहिए।
प्रत्येक कलाकार किसी न किसी समाज से जुड़ा हुआ होता है, अकेला कोई नही होता है। अपने स्वार्थवश दूसरे समाजिक लड़ाई नही बनानी चाहिए। माजरा खाप पंचायत के प्रवक्ता समुद्र सिंह फोर, पूनिया खाप प्रवक्ता जितेंद्र छात्तर ने कहा कि सरकार को शीघ्र ही इस विषय पर कानून बनाया जाए और सभी गंदे गाने डिलीट करना चाहिए। यदि सरकार ऐसा नही करती तो खाप पंचायतें बड़ी महापंचायत बुला कर कोई एक्शन लेगी। हाईकोर्ट बार कौंसिल ने भी इस मुद्दे को लेकर प्रस्ताव पारित किया है और गंदे गाने पर रोक लगाने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा