राजौरी गार्डन इलाके में फर्जी सीबीआई सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार

नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। पश्चिमी जिले के राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने सुभाष नगर इलाके से एक फर्जी सीबीआई सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार किया है। आरोपित ललित कुमार के पास से एक फोन और संदिग्ध आईडी कार्ड बरामद हुआ है। पुलिस फिलहाल ललित कुमार से पूछताछ कर यह जांच कर रही है कि उसने फर्जी आईडी कार्ड क्यों और कैसे बनवाया था।

पश्चिमी जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि सुभाष नगर पुलिस चौकी में तैनात एसआई विकास और लोकेश 13 जनवरी को इलाके में गश्त के लिए निकले थे। इसी दौरान उन्होंने सुभाष नगर में शेडली पब्लिक स्कूल के पास जांच के दौरान एक सैंट्रो कार को रोका। कार चालक ने जांच के दौरान बताया कि वह सीबीआई में सब-इंस्पेक्टर है। पुलिस टीम ने कार चालक से उसका आईडी कार्ड मांगा तो आरोपित ने अपने मोबाइल फोन पर सीबीआई आईडी कार्ड की फोटो दिखाई। पुलिस टीम को आईडी कार्ड संदिग्ध लगा तो पुलिसकर्मियों ने आईडी को जांच के लिए लोधी कॉलोनी सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआई कार्यालय भेजा।

जहां से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपित ललित कुमार द्वारा दिखाया गया आईडी कार्ड फर्जी है। राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने आरोपित ललित कुमार के खिलाफ बीएनएस की धारा 204/205/340 (2) के तहत केस दर्ज किया। पुलिस ने आरोपित के फोन को जब्त किया। फोन की जांच करने पर पुलिस ने नकली सीबीआई आईडी कार्ड की तस्वीरें, आरोपित के नाम वाला रोल बोर्ड और उसके नाम वाली पदोन्नति सूची बरामद की।

डीसीपी के अनुसार आरोपित ललित कुमार उप्र, अलीगढ़ के गांव कुशलगढ़ी का रहने वाला हैं। उसके पिता अलीगढ़ में लाइनमैन के तौर पर काम करते हैं जबकि वह खुद स्नातक की पढ़ाई कर चुका है और वर्तमान में सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर रहा है।

ललित के दो छोटे भाई हैं, जो अलीगढ़ से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर