मजदूरों के पैसे हड़पने के लिए लिखाया लूट का झूठा मुकदमा, आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 2 फरवरी (हि.स.)।थाना दक्षिण पुलिस टीम ने रविवार को लूट की झूठी सूचना देकर मुकदमा दर्ज कराने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने कर्ज होने के कारण पैसे हड़पने के लिए लूट का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था।

थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव ढोलपुरा निवासी सुबोध पुत्र लाखन सिंह ने थाना दक्षिण पर सूचना दी कि वह 1 फरवरी को निखिल अग्रवाल निवासी छिंगा कचौरी के पास दुली मौहल्ला से 86,650 रुपये लेकर लेबर को बांटने के लिए श्रीनाथ फैक्ट्री, फैक्ट्री एरिया नगला भाऊ जा रहा था। तभी रास्ते में सी0एल0 जैन डिग्री कॉलेज के पास बिना नम्बर प्लेट की स्पलैण्डर मोटरसाइकिल पर सवार दाे युवक उसको तंमचा दिखाकर उससे 86,650 रुपये लूट कर ले गये है। थाना पुलिस ने पीड़ित का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे समस्त सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। जिससे घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कराने वाले सुबोध से पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ की गई। जिसमें उसके बयानों में विरोधाभास था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसकी पत्नी की बीमारी के कारण उसके ऊपर 60,000 रुपयों का कर्ज हो गया था। जिससे लालच में आकर उसने निखिल अग्रवाल से लिये गये 86,650 रुपयों को छुपाकर थाना दक्षिण पर लूट की झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने आरोपी सुबोध को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुबोध की निशानदेही पर अभियुक्त के घर की अलमारी से 86,650 रुपयों की शत प्रतिशत बरामदगी की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

   

सम्बंधित खबर