नदिया, 02 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के कालीगंज से तृणमूल कांग्रेस विधायक नसीरुद्दीन अहमद का शनिवार देर रात निधन हो गया। 70 वर्षीय नसीरुद्दीन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनका निधन हुआ। उनके निधन पर तृणमूल कांग्रेस ने शोक व्यक्त किया है।
पश्चिम बंगाल की राजनीति में नसीरुद्दीन को 'लाल' के नाम से जाना जाता था। 2011 में राज्य की राजनीति में बदलाव के साथ नसीरुद्दीन अहमद पहली बार तृणमूल कांग्रेस के विधायक बने। लेकिन 2016 के विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस-माकपा गठबंधन के उम्मीदवार शेख हसनुज्जमां से हार गए। बाद में गठबंधन के उम्मीदवार हसनुज्जमां तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। 2021 में तृणमूल ने फिर से नसीरुद्दीन को टिकट दिया और जीतकर वे कालीगंज से विधायक बने।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा