फरीदाबाद : खुले में नाले में गिरने से बची कार, निगम पर मामला दर्ज

फरीदाबाद, 6 फरवरी (हि.स.)। रोड के साथ खुले नाले में गुरुवार काे एक कार गिरने से बाल-बाल बची। कार चालक ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने नगर निगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

थाना पल्ला में कमल सिंह निवासी पल्ला ने गुरुवार काे शिकायत में कहा कि 5 फरवरी को शाम के समय जब शिकायतकर्ता अपनी कार लेकर गांव तिलपत से पुराना पल्ला पुल की तरफ जा रहा था। इसी दाैरान आगरा फास्ट फूड चौक के साथ-साथ काफी समय से खुले नाले की अव्यवस्थित बनावट के कारण नाला दिखाई नहीं दिया। जिस कारण शिकायतकर्ता हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा। साथ ही उसने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि इसी नाले में एक अन्य कार भी धंस गयी थी। उन्हाेंने बताया कि आगरा फास्ट फूड चौक के पास खुले नाले की वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके है।

स्थानीय निगम अधिकारियो को इस नाले की रोड इंजीनियरिंग डिफेक्ट बारे कई बार अवगत किया जा चुका है। उनको लोगो की जान की कोई परवाह नहीं है, जबकि इस चौक पर खुले नाले व अव्यवस्थित दशा के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। आम जनता को निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अनावश्यक रूप से परेशानी पैदा होती है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना पल्ला ने निगम के संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। विभाग से रिकॉर्ड प्राप्त कर जिम्मेदारी निर्धारित कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर