फरीदाबाद में डीएपी की किल्लत, किसानों को हो रही परेशानी 

फरीदाबाद, 15 नवंबर (हि.स.)। फरीदाबाद जिले में डीएपी की किल्लत अभी भी बनी हुई है। खाद के केंद्रों पर किसानों को डीएपी नहीं मिल रहा। डीएपी लेने के लिए चक्कर काट रहे किसानों ने कहा कि पिछले काफी समय से डीएपी लेने के लिए खाद के केंद्रों पर आ रहे। लेकिन डीएपी नहीं मिल रही। उन्होंने कहा कि यह समस्या हर साल ऐसी ही बनी रहती है। इसका कोई समाधान नहीं करवा पा रहा। बिना डीएपी ही खेतों में बुआई शुरू कर दी है।

बस खाद के केन्द्र पर यूरिया ही मिल रहा है। एक किसान को कम से कम 10 बैग डीएपी की जरूरत है। पिछले सप्ताह डीएपी मिला लेकिन कम। उन्होंने कहा कि अब यूरिया की जरूरत है। लेकिन उसके साथ एक बोतल नैनो डीएपी तरल पदार्थ वाला दिया जा रहा है। किसानों ने कहा कि खाद के केंद्रों पर डीएपी नहीं पर यूरिया जरूर मिल जाएगी। इफको सेंटर के सेल्समैन टीकाराम चौहान ने बताया फि़लहाल डीएपी नहीं है। पिछले सप्ताह ही डीएपी आया था, जो सभी को दे दिया गया है, जो लोग रह गए हैं अगले सप्ताह में डीएपी आ जायेगा, तो उन्हें भी दे दिया जाएगा। अभी यूरिया है, उसे लोग खरीदने आ रहे हैं। क्योंकि यूरिया का सेंटर पर पूरा स्टॉक है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर