फरीदाबाद में फायरिंग करने वाले तीन युवक काबू

फरीदाबाद, 7 फरवरी (हि.स.)। पुलिस ने एक प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस पर हमला कर फायरिंग करने और रंगदारी मांगने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा एवीटीएस की टीम ने आरोपी विकास उर्फ शूटर, मोहित उर्फ मोहन और सचिन उर्फ सूरज को सेक्टर-62 व 63 आशियाना फ्लैट एरिया से पकड़ा। मामला 27 जनवरी 2024 का है, जब चार युवक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर संजय कालोनी सूर्या विहार-1 स्थित आर.एस. तोमर प्रॉपर्टीज के ऑफिस पर पहुंचे। आरोपियों ने ऑफिस पर फायरिंग की, शीशे तोड़े और पथराव किया। इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर रिंकू सिंह को फोन कर हर महीने एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी। पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपी सचिन हत्या के मामले में जेल जा चुका है, पहले से ही पीडि़त रिंकू सिंह को जानता था। जेल में उसकी मुलाकात विकास उर्फ शूटर से हुई, जहां दोनों ने रिंकू से रंगदारी वसूलने की योजना बनाई। योजना को अंजाम देने के लिए मोहित और अन्य साथियों ने ऑफिस पर हमला किया। पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के निर्देश पर की गई कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों में विकास पलवल के अमरोली चांदहट का, मोहित नया गांव अरुआ छायंसा का और सचिन पल्ला की सरस्वती कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस अब मामले में शामिल चौथे आरोपी की तलाश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर