फरीदाबाद, 24 दिसंबर (हि.स.)। फरीदाबाद में मंगलवार को बाटा चौक के समीप जंगलों में एक पेड़ से 30 वर्षीय युवक का शव लटका मिला। घटना मुजेसर गांव इलाके के पास की है। मृतक की पहचान जवाहर कॉलोनी के रहने वाले वेदपाल के रूप में हुई है। वेदपाल के एक रिश्तेदार दिलीप ने बताया कि वह नशा करने का आदी था जैसा कि उसकी पत्नी ने उन्हें बताया है। उनकी पत्नी से उनकी बात हुई थी तो उसने बताया था कि अक्सर वेदपाल नशा करके दो-तीन दिन घर नहीं आता था जिसके चलते उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में भी नहीं कराई थी। आज उन्हें सूचना मिली कि उसके पति का पेट से लटका हुआ शव मुजेसर के जंगलों में है। इसकी जानकारी उसे पुलिस ने दी थी। दलीप ने बताया कि मृतक वेदपाल के पांच बच्चे हैं। वह चाहते हैं कि पुलिस इसकी बारीकी से जांच करें ताकि यह पता लगाया जा सके की ये हत्या है या आत्महत्या। वहीं इस मामले में जांच अधिकारी सतपाल ने बताया कि प्रथम दृष्टि से यह आत्महत्या लग रही है लेकिन फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा की हत्या है या आत्महत्या। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर