गुरुग्राम में फूल मंडी बनने से किसानों को लाभ मिलेगा: कमल यादव
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

गुरुग्राम, 17 मार्च (हि.स.)। नायब सरकार द्वारा सोमवार को पेश किए गए हरियाणा के बजट 2025-26 पर अपनी प्रतिक्रिया में पूर्व जिला अध्यक्ष कमल यादव ने सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास व समाज के सभी वर्गो के कल्याण का ध्यान नायब सरकार ने बजट में रखा है।
कमल यादव ने कहा कि किसानों की समस्याओं को दूर करने व युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के सभी बिन्दुओं पर बजट में मुख्यमंत्री ने फोकस किया है। मुख्यमंत्री ने 2025-26 के लिए 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया है इससे हरियाणा विकसित प्रदेश बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा। कमल यादव ने कहा कि गुरुग्राम में फूलों की खरीद और बिक्री के लिए फूल मंडी की स्थापना होगी इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा, वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। दक्षिण हरियाणा के पलवल जिले में बागवानी अनुसंधान केंद्र स्थापित करना और हर जिला में बीज परीक्षण लैब स्थापित करना नायब सरकार का बड़ा कदम है।
कमल यादव ने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री ने लाड़ो लक्ष्मी योजना के लिए 5 हजार करोड़ का प्रावधान किया है इससे महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि बजट में गरीबों, किसानों, महिलाओं के विकास को प्राथमिकता दी गई है। यह बजट हर क्षेत्र में विकास की नई सम्भावनाओं को पैदा करेगा। कमल यादव ने कहा कि बजट समग्र विकास को सुनिश्चित करेगा। सबका साथ सबका विकास की अवधारणा और मजबूत होगी। प्रत्येक नागरिक को हर दृष्टि से सशक्त बनाने की ओर बजट एक अहम कड़ी साबित होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर