पानीपत रिफाइनरी ने स्कूली छात्राओं को वितरित की साइकिलें

पानीपत, 6 मार्च (हि.स.)। इंडियन ऑयल की पानीपत पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय, बहोली में स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण की। इसी उपक्रम में, पानीपत रिफाइनरी एवं पैट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स द्वारा इससे पहले भी सिठाना गाँव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं एवं खोराखेड़ी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को साइकिल वितरण की गई थी।

मुख्य अतिथि एम एल डहरिया (कार्यकारी निदेशक आईओसीएल) ने अपने संबोधन में कहा कि पीआरपीसी इंडियनऑयल के मूल मूल्य राष्ट्र- प्रथम की अवधारणा के तहत यह काम किया गया है। इंडियनऑयल अपने अथक प्रयासों से न केवल देश को स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा प्रदान कर रहा है बल्कि अपने मूल मूल्यों के तहत कई तरह के समाज कल्याण के कार्य भी आगे बढ़कर कर रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि पीआरपीसी की इस निस्वार्थ सेवा के जरिए इन स्कूली छात्राओं को जो साइकिलें दे रहा है, उनसे इनके स्कूल मे आने जाने मे सुविधा तो होगी और इन छात्राओं का समय बचेगा साथ ही इनके स्कूल में उयस्थिति के दिनों मे भी इजाफा होगा । इस अवसर पर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) पीआरपीसी, विवेक नारायन, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), विवेक शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक, (सीसी एवं सीएसआर) पीआरपीसी, मंजू देवी सरपंच, एवं रमेश, सरपंच प्रतिनिधि, बहोली एवं गाँव के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर