सोनीपत: एनसीसी कैडेट्स को .22 इंच राइफल की विशेषताएं बताई गईं

23 Snp-9     सोनीपत: 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी कैंप         के दौरान कैडेट

सोनीपत, 23 अक्टूबर (हि.स.)। ऋषिकुल विद्यापीठ स्कूल, सोनीपत में 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी

द्वारा 18 से 27 अक्टूबर 2024 तक वार्षिक प्रशिक्षण कैंप-119 का आयोजन किया जा रहा

है। इसमें 24 संस्थानों के 450 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं।

बुधवार को कैम्प के छठे दिन एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर

विकास राय शांडिल्य ने कैम्प का निरीक्षण किया, जहां कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर

दिया। ब्रिगेडियर शांडिल्य ने सीनियर डिविजन कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत सेक्शन फॉर्मेशन

बैटल ड्रिल की सराहना की।

कैम्प के दौरान कैडेट्स को .22 इंच राइफल की विशेषताएं, राइफल

खोलने और जोड़ने की प्रक्रिया, इसके हिस्सों के नाम, और टारगेट पर निशाना लगाने का

प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण से कैडेट्स ने गौरव महसूस किया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर शांडिल्य ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड

और सिल्वर मेडल जीतने वाली कैडेट्स नैंसी नरवाल और दृष्टि को सम्मानित किया। उन्होंने

कैम्प में कैडेट्स को उत्कृष्ट प्रशिक्षण देने के लिए बटालियन की प्रशंसा की और विश्वास

जताया कि ये कैडेट्स भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन

करेंगे। कैम्प में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं, जिससे कैडेट्स का

सर्वांगीण विकास हो सके।

-

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर