वृंदावन जा रही महिला की फरीदाबाद में ट्रेन की चपेट में आकर माैत
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
फरीदाबाद, 3 जनवरी (हि.स.)। बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से दूसरी साइड उतरने की कीमत एक 52 वर्षीय महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। महिला की पहचान गोरखपुर निवासी 52 वर्षीय भानमती के रूप में हुई है जो गोरखपुर से चलकर अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ वृंदावन में घूमने के लिए गई थी। लेकिन जब वह लोकल ट्रेन से बल्लभगढ़ स्टेशन पर पहुंची तो उसे ट्रेन से उतरने का रास्ता नहीं मिला गेट पर काफी भीड़ थी। सामान रखा हुआ था। उसके कुछ साथ वाले तो स्टेशन पर उतर गए, लेकिन भानुमति रेलवे पटरी की तरफ उतरी। दूसरी तरफ से अचानक से जेहलम एक्सप्रेस आ गई, जिसकी चपेट में भानमती आ गई और भानमती की ट्रेन की चपेट में आने से दर्द मौत हो गई। घटना बीते गुरुवार शाम की है। शुक्रवार काे मृतका के शव का बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। भतीजे नगीना मदोशीय ने बताया कि यदि उनकी मौसी को निकालने की जगह मिल जाती और वह प्लेटफार्म पर उतरती तो शायद उनकी मौसी के साथ यह हादसा न होता।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर