वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. पनगढ़िया ने बाबा महाकाल के दर्शन कर की सपत्नीक पूजा-अर्चना
- Admin Admin
- Mar 07, 2025

भोपाल, 07 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के प्रवास पर आए सोलहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने शुक्रवार को उज्जैन पहुंचकर महाकालेश्वर मंदिर में सपत्नीक बाबा महाकाल के दर्शन किये। उन्होंने गर्भगृह में पंचामृत से अभिषेक कर भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारी घनश्याम शर्मा ने पूजन विधि संपन्न कराई। उनके साथ वित्त आयोग के सचिव कुमार विवेक ने भी बाबा महाकाल की पूजा कर अभिषेक किया।
पूजन के उपरांत डॉ. पनगढ़िया ने नंदी हॉल में विराजमान नंदी के कान में अपनी मनोकामना कही। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर प्रबन्धन समिति की ओर से संभाग आयुक्त संजय गुप्ता और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इसके बाद डॉ. पनगढ़िया ने सपत्नीक शक्ति पीठ माता हर सिद्धि मन्दिर में माता रानी माँ हर सिद्धि की पूजा की और महाकाल लोक का अवलोकन किया।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर