नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स.)। बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना जेजे कॉलोनी की झुग्गी बस्ती में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते काफी संख्या में झुग्गियां चपेट में आ गई। मौके पर एक-एक करके 16 दमकल की गाड़ियों को भेजा गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर सुबह काबू पाया गया। इस हादसे में डेढ़ सौ से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो चुकी है।
दमकल कंट्रोल रूम के अनुसार रात 1:50 पर आग लगने की सूचना मिली थी। लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर सुबह काबू पाया गया। मौके पर डिविजनल ऑफीसर डीबी मुखर्जी सहित 80 फायर कर्मियों की टीम आग बुझाने में जुटी रही। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी