सिलीगुड़ी, 14 जनवरी (हि.स.)। सड़क हादसे में पांच साल के बच्चे की मौत हो गई है जबकि मृत बच्चे की मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना सोमवार रात ईस्टर्न बाईपास पर आशीघर संलग्न इलाके में हुई। सूचना मिलने के बाद आशीघर ट्रैफिक और आशीघर चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद बच्चे के शव को बरामद कर शव परीक्षण के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। बच्चे का घर सिलीगुड़ी के सुभाषपल्ली में बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बच्चा अपनी मां के साथ स्कूटी से ट्यूशन पढ़ कर लौटा रहा था। आशीघर मोड़ से स्कूटी सड़क के विपरीत मार्ग लेते हुए बाणेश्वर मोड़ की ओर जा रहा था। तभी स्कूटर अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। उसी समय पीछे से आ रहे एक ट्रक के पहिये के नीचे बच्चा आ गया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बच्चे की मां घायल हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर हलचल मच गई। आशीघर चौकी की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार