एटीएम हेराफेरी कर 25 हजार रूपये ठगों ने की निकासी,थाना में पीड़िता ने दिया लिखित आवेदन

अररिया, 16 जनवरी(हि.स.)।

फारबिसगंज राम मनोहर लोहिया पथ गुरुद्वारा के पास स्थित इंडियन बैंक के एटीएम सेंटर से पैसे की निकासी के लिए गई एक महिला के केंद्र में पहले से मौजूद दो ठगों ने कार्ड की हेराफेरी कर 25 हजार रूपये की निकासी कर ली।

मामले को लेकर शहर के दरभंगिया टोला निवासी पीड़िता नजमा खातून पति सज्जाद अंसारी के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है।घटना बुधवार की ही है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि पीड़िता जरूरी काम के सिलसिले में इंडियन बैंक के समीप रूपये की निकासी करने एटीएम गई थी। रूपये निकासी के दौरान एटीएम के अंदर दो अज्ञात युवक पहले से मौजूद था।

पीड़ित के अनुसार रुपये निकालने के क्रम में सहायता करने के नाम पर कार्ड ले लिया और किसी दूसरे का कार्ड थमा दिया। जिसके बाद 25 हजार रूपये की निकासी कर ली गई। बताया कि इस दौरान जहां दो अज्ञात युवक एटीएम के अंदर था वहीं एक युवक बाहर खड़ा था।

हेराफेरी कर थमाए गए एटीएम कार्ड इंडियन बैंक का ही है, जो किसी दूसरे व्यक्ति का है। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने मामले में आवेदन दिए जाने की जानकारी देते हुए गंभीरता से लेने की बात कही। उन्होंने संबंधित एटीएम के सीसीटीवी कैमरा को खंगाले जाने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर