चार नशा तस्कर गिरफ्तार, कच्ची शराब, चरस-गांजा व  स्मैक बरामद

गिरफ्तार नशा तस्कर

हरिद्वार, 18 दिसंबर (हि.स.)। नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत चल रही सघन चेकिंग के दौरान हरिद्वार पुलिस ने बुधवार काे अलग-अलग स्थान से चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों से कच्ची शराब, चरस, गांजा तथा स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने चारों का चालान कर जेल भेज दिया है।

लक्सर कोतवाली में तैनात दरोगा कमल रतूड़ी ने बताया कि चेकिंग के दौरान नंदपुरा गांव निवासी अंकित पुत्र सुरेश को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया है। उधर भगवानपुर के उपनिरीक्षक अशोक रावत ने बताया कि चेकिंग के दौरान सिकंदरपुर भैंसवाल निवासी इसफाक़ पुत्र सकुर को पुलिस ने हिरासत में लिया है।उसके पास से 102 ग्राम चरस बरामद हुई है। भगवानपुर थाना क्षेत्र में ही मिर्जापुर कांटे के सामने चल रही चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार शमशेर पुत्र जमशेद को रुकने को कहा गया तो वह पुलिस को चकमा देकर दूसरी ओर भाग गया। पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। शमशेर के पास से 8.10 ग्राम स्मेक बरामद हुई है। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे शमशेर के साथी की पुलिस तलाश कर रही है। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 2 दिन पहले स्कूटी छोड़कर भाग गए निखिल पुत्र रामू निवासी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रामू की स्कूटी से 2 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर