यमुनानगर, 8 दिसंबर (हि.स.)। अपराध शाखा-2 की टीम ने अवैध हथियार और पांच जिंदा कारतूस सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमाण्ड पर लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रविवार को अपराध शाखा -2 के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि गाँव चनेटी रोड जगाधरी के पास एक युवक अवैध हथियार के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में जिसकी पहचान दविंद्रपाल निवासी गाँव खान अहमदपुर, थाना मुलाना जिला अम्बाला के नाम से हुई है । आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है जिसको कोर्ट में पेश करके एक दिन के रिमाण्ड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग