बिना लाइसेंस के सिक्योरिटी एजेंसी चलाने वाले चार कश्मीरी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 11, 2025
-मसूरी इलाके में मीट फैक्टरियों में बिना सत्यापन से उपलब्ध कराते थे सिक्योरिटी गार्ड
गाजियाबाद, 11 जनवरी (हि.स.)। थाना मसूरी पुलिस ने शनिवार को लोगों के साथ धोखाधड़ी कर सिक्योरिटी गार्ड भर्ती कर सिक्योरिटी कम्पनी चलाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चाराें आरोपी जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं और बिना लाइसेंस के अपनी सिक्योरिटी एजेंसी चला रहे थे।
डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी ने बताया कि थाना मसूरी क्षेत्र में मीट फैक्ट्रियों में संचालित सिक्योरिटी प्रदान करने वाले विभिन्न कम्पनियों की जांच की गयी। जांच के दौरान पता चला कि सिक्योरिटी प्रदान करने वाले कम्पनियों के संचालकों द्वारा बिना लाइसेन्स के भिन्न-भिन्न राज्यों से गार्डों को लाकर बिना जांच सत्यापन कराये फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर लोगों के साथ धोखाधडी कर सिक्योरिटी कम्पनी में काम दिया जा रहा है । दरोगा प्रशान्त कुमार गौतम ने मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें शराफत अली, जफर इकबाल, मोहम्मद सफीर तथा मुमताज हुसैन खान काे उनके साहिबाबाद स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में आरोपिताें ने बताया कि हम लोग मूलरूप से जम्मू-कश्मीर राज्य के जनपद पूंछ के निवासी हैं तथा पैसा कमाने के उद्देश्य से हम लोग यहां आए थे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग नाम से सिक्योरिटी कम्पनी संचालित कर गार्डों के रूप में सस्ते दामों में उन्हें सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी देते हैं। इसमें अधिकतर हम लोग अपने जम्मू साइड के ही लोगों को नियुक्त करते हैं तथा जिन कम्पनियों में इन गार्डों को उपलब्ध कराया जाता है। उन कम्पनियों से इनके एवज में मोटी रकम लेते हैं।
आरोपी शराफत व सफीर ने बताया कि हमारे पास उत्तर प्रदेश का सिक्योरिटी कम्पनी चलाने का कोई लाइसेन्स नहीं है। सराफत ने बताया कि वह एशिया ग्रुप सिक्योरिटी के नाम से सिक्योरिटी कम्पनी का संचालन करता है। वहीं, सफीर ने बताया कि वह मून साइन सेफ सिक्योरिटी सर्विसेस नामक कम्पनी का संचालन करता है। जफर इकबाल अक्शा सिक्याेरिटी सर्विसेस नाम से, मुमताज राजपूत प्रोटेक्शन प्राइवेट लिमिटेड नाम से सिक्योरिटी कम्पनी का संचालन करते हैं। हमारे पास लाइसेन्स न होने के उपरान्त भी हम लोग कार्यालय खोलकर विजिटिंग कार्ड बनाकर अपनी सिक्योरिटी कम्पनी का प्रचार-प्रसार करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली