रुपये हड़पने के लिए दोस्त की हत्या कर शव को गड्ढे में दबाने वाला गिरफ्तार, तीन साथी फरार

-फावड़ा,लोहे की रॉड व सब्बल बरामद

गाजियाबाद, 19 फ़रवरी (हि.स.)। रुपये हड़पने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर दोस्त की लोहे को रॉड व सब्बल से हत्या कर शव को गड्ढे में दबा देने के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त खून से सनी हथियार और आठ हजार रुपये बरामद किये हैं।

डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजीव गार्डन संगम विहार थाना लोनी बॉर्डर निवासी अंकित पांचाल है। उसने 18 फरवरी को दीपक की हत्या कर शव को घर के कमरे में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया था। इस सम्बंध में दीपक की पत्नी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अंकित को लालबाग इलाके से गिरफ्तार कर पूछताछ की। उसने बताया कि दीपक हमारे घर के पास में ही रहता था। उससे मेरी दोस्ती थी। हम दोनों साथ-साथ मकान की छतों में पीवीसी फाल सिंलिंग बनाने का काम करते थे। दीपक ने अपने पास करीब 05 से 06 लाख रुपये इकट्ठा कर लिया था। इस बात की मुझे जानकारी थी तब मैंने अपने दोस्त के साथ दीपक के पैसे हड़पने की योजना बनाई। 17 फरवरी को दीपक मेरे घर पर आया था । उस समय मेरे पिताजी व भाई दोनों अपने काम पर थे । मैं अपने दोनों दोस्तों के साथ ऊपर वाले कमरे में बैठा था। दीपक ऊपर ही कमरें में आ गया था चूंकि हम तीनों को दीपक से पैसे हड़पने थे, जैसे ही दीपक कमरे में आया तो मेरे दोनों दोस्तों ने उसे पीछे से पकड़ लिया और मैंने उसका मोबाइल ले लिया और उससे उसका पासवर्ड पूछा। इसके बाद मैंने कमरे में रखी लोहे की राड व सब्बल से दीपक के पीछे सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। फिर हम तीनों ने दीपक को उठाकर सीढियों से नीचे लाये और घर के नीचे बने कमरे के अन्दर ले गये। कमरे में हमारा एक बेड रखा हैं, हमने बेड खडा किया और फिर कमरे में गढ्ढा खोदकर नमक भरकर शव शाे मिट्टी से दबा दिया । फिर बेड को उसी स्थान पर वापस रख दिया और दीपक का फोन दोस्त लेकर चला गया औऱ उस फोन से हम लोगो ने दीपक के खाते से 40 हजार रुपये आनलाइन निकाले थे, जिन्हें हम तीनों ने आपस में बराबर - बराबर बांट लिया था । जिसमें कुछ पैसे मैंने नशा पत्ते में खर्च कर लिये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर