जयपुर, 5 फ़रवरी (हि.स.)। विधायकपुरी थाना पुलिस ने केबल चोरी करने वाले छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपित सरकारी काम की आड में रात को जमीन में दबी बीएसएनएल केबल चोरी करने का काम किया करते थे। इन लोगों को कोई टोकता तो ये लोग सरकारी काम का हवाला देकर चोरी की वारदात किया करते। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम को इन पर शक हुआ तो बदमाशों से पूछताछ की गई। इस पर बदमाशों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर इन के पास से लाखों रुपये की केबल, केबल काटने के उपकरण सहित नगदी और एक कार बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपिताें ने शहर में अभी तक एक दर्जन से अधिक वारदात करना कबूल किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि विधायकपुरी थाना पुलिस ने केबल चोरी करने वाले 35 वर्षीय जाबिर हुसैन, 28 वर्षीय मोहम्मद सालिम, 48 वर्षीय फिरोज, 44 वर्षीय आरफीन, 33 वर्षीय मोहम्मद दानिश और 37 वर्षीय मुजीबुर रहमान को गिरफ्तार किया गया है। सभी निवासी बिहार हाल जयपुर के रहने वाले है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गैंग रात को केबल चोरी का काम किया करती थी। कोई इन से अगर पूछताछ भी करता है तो ये लोग सरकारी काम का हवाला देते थे। इसलिए इन पर कोई शक नहीं करता था। इन लोगों ने हाल ही में उत्तर जिले की टेलिफोन व ब्रॉडबैंड केबल चोरी कर ली। जिस से एक सप्ताह तक इस इलाके की सेवाएं प्रभावित हुई। पुलिस टीम ने इन बदमाशों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक लोडिंग टेम्पो, एक स्विफ्ट कार, लाखों की केबल, केबल काटने के उपकरण सहित 1 लाख 72 हजार रुपये बरामद किए।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि गत 4 फरवरी को गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा स्थित बीएसएनएल के उप-मंडल अधिकारी भोजराज सैनी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पीएचईडी विभाग की ओर से पाइप लाइन डालने की आड में लाखों रुपयों केबल चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया 23 दिसंबर, 2024 से 25 जनवरी पीएचडी डिपार्टमेंट की तरफ से पाइप लाइन डालने का काम किया गया था। लेकिन 26 फरवरी को लोगों की ब्रॉबैंड और टेलीफोन सेवाएं बंद हो गई।
सरकारी विभागों के ठेकेदारों के अधीन रहकर भूमिगत केबल डालने का काम करते है
पुलिस पूछताछ सामने आया है कि बदमाश सरकारी विभागों के ठेकेदारों के अधीन रहकर भूमिगत केबल डालने का काम करते है तथा अन्य सरकारी काम के दौरान दिन में रेकी करके रात को एक्सपर्ट मजदूरों को दोगुनी मजदूरी का लालच देकर रात-रात में खड्डे खोदकर 5-6 फीट नीचे भूमिगत केबल को आधुनिक उपकरणों से काटकर उसको जलाकर बेचते है। कुछ ही घण्टों में रात को 500 मीटर केबल को काटकर रात को ही खड्डे भर कर फरार हो जाते है। केबल चोरी करने के बाद बीएसएनल अधिकारियों को केबल चोरी की सूचना भी देते है।
रात को गश्त के दौराने एमआई रोड पर 5-6 व्यक्ति भूमिगत केबल को निकालकर लोडिंग टैम्पों में डाल रहे थे। पास में ही एक स्विफ्ट कार खडी थी, जो पुलिस की गाडी को देकर यहां से भागने की कोशिश करने लगे जिन पर संदेह होने पर बनवारी लाल मीणा थानाधिकारी विधायकपुरी मय जाब्ता के घेराबन्दी कर बदमाशों को पकड़ा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश