नरसिंहपुर : लाखों रूपए के चोरी हुए गहनों का अभी तक पता नहीं कर सकी करेली पुलिस

नरसिंहपुर, 1 फरवरी (हि.स.)। नरसिंहपुर जिले के ग्राम छीतापार थाना करेली के निवासी पवन कौरव के बेटे निशिकांत की शादी से 22 तोला सोना चोरी की सूचना पुलिस थाना करेली में जितेन्द्र कौरव निवासी पिपरिया बरोदिया थाना करेली के द्वारा की गई थी, जिसमें उन्होने बताया था कि मेरी पत्नि हेमलता एवं बहिन हमारे फुपाजी पवन कौरव ग्राम छीतापार के यहां शादी के लिये 11 जनवरी को अपने जेवर व गहने लेकर उनके घर छीतापार पहुचे थे।

शादी के खाना वाले दिन बुधवार 15 जनवरी की सुबह 10 बजे लगभग फिर से जेबर पहने की लिये देखा तो गहनो में से बड़े-बडे़ 4 गहने नहीं थे जिसमें लगभग सभी का बजन 22 तोला है जो चोरी हो गये है। बाकी छोटे छोटे गहने बैग में ही मिले परंतु उक्त 4 गहने बैग में नही थे।

उक्त जानकारी 16 जनवरी को आवेदन के माध्यम से पुलिस थाना करेली में आवेदक द्वारा दी गई थी। चोरी हुये चारो जेबरो के बिल और फोटो भी पुलिस को उपलब्ध करा दिये गये है, पंरतु आज दिनांक तक चोरी की एफ.आर.आई. दर्ज नही की जा रही है और न ही चोरी की जांच आगे बड़ाई जा रही है।

उक्त जानकारी पुलिस अक्षिक नरसिहपुर एवं कलेक्टर नरसिंहपुर को भी आवेदन के माध्यम से दे दी गई थी, परंतु उनके आश्वासन के बाद भी आज दिनांक तक चोरी की एफ.आर.आई दर्ज नहीं की गई है न ही चोर का पता पुलिस लगा पा रही है चोर बाहर से नही मोजूदा लोगो में से ही एक है, कड़ाई से पूछताछ की जाये तो चोर का पता आसानी से लगाया जा सकता था, परंतु करेली पुलिस की कार्यवाही सुचारू रूप से न चलना चोर के लिये मददगार सावित हो रहा है और चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

हिन्दुस्थान समाचार / भागीरथ तिवारी

   

सम्बंधित खबर